RAJASTHAN

पीईकेबी कोल ब्लॉक पर राजस्थान व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयान विरोधाभासी- गहलाेत

राजस्थान व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयान विरोधाभासी

जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने छत्तीसगढ़ में काेल ब्लाक के अनुमति काे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयानों में विरोधाभास हाेने का दावा करते हुए कहा है कि बिजली जैसे जरूरी मुद्दे पर दोनों सरकारों को संवेदनशील होने की आवश्यकता है।

गहलाेत ने साेशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि यह बेहद ही आश्चर्यजनक है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयानों में विरोधाभास है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी दावा करते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजस्थान के विद्युत गृहों के लिए कोयले की आपूर्ति के लिए हसदेव अरण्य कोलफील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टेयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति प्रदान कर दी है पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कहते हैं कि ऐसी कोई बात ही नहीं है।

उन्हाेंने कहा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को इसकी सच्चाई बताई जानी चाहिए। क्या दोनों मुख्यमंत्रियों को अधिकारी इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं या दोनों मुख्यमंत्री मिलकर अपने-अपने राजनीतिक हितों के अनुरूप जनता को गुमराह कर रहे हैं। बिजली जैसे जरूरी मुद्दे पर दोनों सरकारों को संवेदनशील होने की आवश्यकता है पर इस तरह की भ्रम फैलाने वाली राजनीति से किसका भला होगा?

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top