जम्मू, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात की है। सेठी ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि उमर अब्दुल्ला गांदरबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है और वहां पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं पूर्व सरपंच गनेई ने बयान दिया है कि जो भी नेशनल कांफ्रेंस के झंडे का अपमान करेगा उसका कत्ल कर दिया जाएगा। सेठी ने कहा लोकतंत्र में ऐसा बयान बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है। गांदरबल के अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने भी इस बयान की शिकायत की है।
भाजपा भारतीय चुनाव आयोग से आग्रह करती हैं कि वह इस मामले का संज्ञान ले और उमर अब्दुल्ला का नामांकन पत्र खारिज करें। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव 2024 में नेशनल कांफ्रेंस हो या पीडीपी और कांग्रेस यह सभी दल डरे हुए है। कश्मीर में इन दलों को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है। ऐसे में बौखलाकर वह लोगों के दिलों में डर पैदा करने का काम कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल हैं जिसने समाज केे सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए संकल्प पत्र जारी किया हैं और सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा मजबूत करने की बात की है।
सेठी ने कहा विपक्षी दलों को अपनी हार साफ नजर आ रही है। ऐसे में वह हार का ठीकरा कश्मीर संभाग में निर्दलीय उम्मीदवारों पर डालने की तैयारी कर रहे है। यहां तक भाजपा का सवाल है तो जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसा पार्टी का साफ मत है और भाजपा की जन रैलियों में उमड़ रही जनता भी इसकी पुष्टि करती है। इस अवसर पर प्रवक्ता अरूण गुप्ता (चुनाव वार रूम प्रभारी), गिरधारी लाल रैना (पूर्व ऍम एल सी) एवम बलवीर राम रतन भी उपस्थित थे ।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा