
लखनऊ, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के शो को निरस्त करने की मांग की है। अपर्णा ने शुक्रवार काे पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि अनुभव बस्सी का एक कार्यक्रम 15 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने जा रह है। अनुभव के पुराने यू ट्यूब पर पुराने शो के वीडियो देखने से पता चलता है कि इनके शो में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
पत्रकाराें से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रस्तावित कार्यक्रम व ऐसे अन्य स्टैंड अप आर्टिस्ट के कार्यक्रमों में अपशब्दों या महिलाओं के बारे में कोई भी अमर्यादित टिप्पणी न की जाए। उनका मानना है कि ऐसे शो को ही निरस्त कर दिया जाए। अपर्णा यादव ने कहा कि ऐसे यूट्यूब चैनलों पर राज्य के साथ भारत सरकार को भी कड़ी निगरानी रखनी होगी। यूट्यूब सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफार्म है जिसतक बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की पहुंच है। इसलिए मेरी मांग है कि सरकार ऐसे शो निरस्त करे और पुलिस महानिदेशक से मांग है कि आगे से ऐसे कार्यक्रमों को परमिशन ही न दिया जाए।
(Udaipur Kiran) / दीपक
