मीरजापुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात आगामी 27 नवम्बर को जनपद मीरजापुर में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर जन सुनवाई करेंगी। इस विशेष कार्यक्रम में दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह और एसिड अटैक जैसे गंभीर मामलों पर सुनवाई की जाएगी। जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक या उनके प्रतिनिधि, महिला थानाध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की समीक्षा की जाएगी और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। महिलाएं अपनी समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए इस जन सुनवाई में हिस्सा ले सकती हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा