लखनऊ, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर के अपर आयुक्त (ग्रेड-वन) राज्य कर शशांक शेखर द्विवेदी को हटा दिया है। उनकी जगह केस्को के प्रबंध निदेशक आईएएस सैमुअल पाल एन को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
राज्य कर विभाग में पहली बार इस पद पर किसी आईएएस अधिकारी की तैनाती मिली है। प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने रविवार को यह आदेश जारी किया है। राज्य कर विभाग को कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा समेत कई जिलों से टैक्स चोरी की शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त ग्रेड वन ने विभाग में तैनात एक अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण
