– मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
मीरजापुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा-2024 जिले में शांति और नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अन्य प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर निगरानी करते रहे।
मण्डलायुक्त ने जीआईसी, बिनानी डिग्री कॉलेज, जुबली इंटर कॉलेज, माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज, शिव इंटर कॉलेज, बसंत इंटर कॉलेज, आर्यकन्या इंटर कॉलेज और बीएलजे इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जुबली इंटर कॉलेज, जीडी बिनानी डिग्री कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में कुल 5472 परीक्षार्थियों में से 2416 उपस्थित रहे जबकि 3056 अनुपस्थित पाए गए। वहीं, द्वितीय पाली में 5472 में से 2403 परीक्षार्थी उपस्थित और 3069 अनुपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा