—लगातार चौथे दिन जेडी कार्यालय पर धरना
वाराणसी,19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान व विनियमितीकरण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुखर है। पूर्व शिक्षक विधायक और संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के अगुवाई में शिक्षकों ने अर्दलीबाजार स्थित संयुक्त निदेशक (जेडी) के कार्यालय पर लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी धरना दिया। इस दौरान पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने कहा कि पहले तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर अधिकारियों ने प्रदेश शासन को गुमराह किया। और जब तदर्थ शिक्षकों के रेगुलर वेतन भुगतान का स्पष्ट आदेश शासन ने दिया तो एक बार फिर विभाग के कुछ अधिकारी उसकी गलत व्याख्या कर गुमराह करने का कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी मनमानी कर रहे हैं उनके खिलाफ संगठन का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक तदर्थ शिक्षकों को फिर से बहाल नहीं कर दिया जाता। धरने में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से जेडी के तानाशाही रवैये की निंदा की और उन्हें शिक्षक विरोधी बताया। धरने में मंडलीय संघर्ष समिति ने निर्णय लिया गया कि बुधवार 20 नवंबर को सभी आन्दोलनकारी शिक्षक वाराणसी के मण्डलायुक्त कार्यालय तक मार्च निकालेंगे। यह मार्च धरना स्थल से ही अपराह्न 03:00 बजे निकाला जाएगा। धरना प्रदर्शन में दिनेश सिंह,विनोद प्रजापति,प्रमोद सिंह,हरिकेश यादव,त्रिभुवन सिंह,अरविंद कुमार,भानुप्रताप सिंह,ब्रह्मशेखर रॉय, श्यामसुंदर सिंह यादव,जयप्रकाश आदि शिक्षक शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी