लखनऊ, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उ0प्र0 के शहरी क्षेत्रों एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों की खुली बिक्री एवं इस्तेमाल की घटनाएं चिन्तनीय और घातक हैं। यह प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती है। यह चिंता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
श्री राय ने अपने पत्र में लिखा कि मादक पदार्थों की इस तरह खुलेआम बिक्री किसी भी सभ्य समाज के लिए निहायत शर्मनाक है एवं प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती है। प्रदेश का नौजवान और गरीब तबका इसका सर्वाधिक शिकार हो रहा है। जिस नौजवान को प्रदेश के विकास में हिस्सेदार बनना है, वह नशे की गिरफ्त में आकर अपना और प्रदेश का भविष्य खराब कर रहा है। गरीब तबका जो दिनभर मजदूरी और मेहनत करके किसी तरह इस महंगाई में अपने परिवार का पेट पाल रहा है वह भी इस नशे की गिरफ्त में आकर अपना परिवार तबाह कर रहा है।
उन्होंने लिखा है कि स्थिति यह है कि शहरों और गांवों की किस गली में कौन सा नशा उपलब्ध है। इसकी जानकारी आम जनमानस को है परंतु पुलिस को नहीं है। अर्थात यह सब पुलिस की जानकारी (संरक्षण) में हो रहा है। तमाम प्रतिष्ठित अखबारों में इस गंभीर मामले से जुड़ी रिपोर्ट और खबरें लगातार छप रही हैं, पूरा प्रदेश इन बातों से वाकिफ है, सिर्फ प्रदेश के पुलिस तंत्र को ही कुछ खबर नहीं है। या यूं कहें कि इतने संगीन मसले पर भी प्रशासन और पुलिस तंत्र ने कुंभकर्णी नींद अख्तियार कर ली है। श्री राय ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उक्त गंभीर मामले पर हस्तक्षेप कर तत्काल कठोर कार्यवाही करें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सके।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय