लखनऊ, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की मौत मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को हुसैनगंज थाने में पहुंचें और विवेचक शमशेर बहादुर सिंह के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान कांग्रेस के हाईकमान के निर्देश पर अमेठी के सांसद किशोरी लाल भी उनके साथ में रहे।
हुसैनगंज थाने से मामले की विवेचना देख रहें निरीक्षक शमशेर बहादुर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से कई प्रश्न पूछे। अजय राय ने थाने में बयान दर्ज कराने के बाद मीडिया से बातचीत की और कहा कि सत्य सामने आना ही चाहिए और तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। अपना बयान दर्ज करा दिया हूं। इससे पहले कांग्रेस कार्यालय से पुलिस ने डीवीआर ली थी, जिसकी कॉपी उन्हें नहीं मिली है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय से पुलिस को दी गयी डीवीआर की एक कॉपी उन्हें भी चाहिए। इसके लिए हुसैनगंज पुलिस से मांग किया हूं। पूछताछ में तमाम प्रश्नों को विवेचक ने घूमाकर पूछा है। जिसका उन्होंने सीधे सीधे उत्तर दिया है। मेरे कार्यकर्ता के परिवार को न्याय मिले, इसके लिए हर पूछताछ के लिए तैयार हूं।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र