लखनऊ, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना होगी। इस यूनिट के बन जाने से अप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया जैसे गंभीर रक्त विकारों के रोगियों का बेहतर उपचार हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में राजभवन में गुरुवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन और कैनकिड्स किड्सकैन के बीच एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किया गया। यह एमओयू केजीएमयू में अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना के संबंध में है, जो सी.एस.आर. निधि से पूरी तरह से वित्त पोषित होगा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह कदम न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का उत्कृष्ट उदाहरण भी है। राज्यपाल ने संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा इस एम.ओ.यू.के पीछे एक पवित्र उद्देश्य है। किसी की जिंदगी बचाना एक बहुत ही पुण्य कार्य है। कैंसर से पीड़ित लोगों की मानसिक और आर्थिक स्थिति अत्यंत कठिन होती है, ऐसे में यह एम.ओ.यू. उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने के.जी.एम.यू. के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि केजीएमयू न केवल चिकित्सीय सेवाओं में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है बल्कि अनुसंधान कार्यों में भी अग्रणी है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में बेटियों को सर्वाइकल कैंसर का निःशुल्क टीकाकरण भी किया जा रहा है, जो एक सराहनीय कदम है।
राज्यपाल ने राजभवन में किए गए नवाचारों की भी जानकारी दी और सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में भी ऐसे नवाचारों को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को ‘‘हमारा राजभवन‘‘ पुस्तक भी भेंट की, जो राजभवन के नवाचारों पर आधारित है।
इस अवसर पर केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि सरकारी संस्थानों में अंग और रक्त प्रत्यारोपण केंद्रों की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन से केजीएमयू में अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए 2.75 करोड़ रुपये की लागत से आवश्यक बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए सीएसआर फंड के माध्यम से मांगा, जिस पर फाउंडेशन ने सहमति व्यक्त की।
केजीएमयू में यह अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित होने से अन्य केंद्रों की तुलना में अधिक किफायती दर पर प्रत्यारोपण सेवाएं प्रदान करेगी। इससे न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि आसपास के राज्यों के सैकड़ों गरीब रक्त विकार रोगियों को भी सुलभ और किफायती उपचार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ. पंकज एल. जानी, निदेशक आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन लिमिटेड सुभ्रो भादुड़ी, उपाध्यक्ष कैनकिड्स किड्समैन मुकुल मरवाह व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन