Uttrakhand

राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित, मंत्री बोली- युवाओं में संविधान की समझ होगी बेहतर

विधानसभा स्थित सभागार में राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता को संबोधित करती मंत्री रेखा आर्या।

-राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे प्रदेश के तीन युवा

देहरादून, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा शुक्रवार को विधानसभा स्थित सभागार में राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में संविधान की समझ बेहतर होगी और अच्छे नागरिक बनने में मदद मिलेगी।

युवा संसद प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर विजेता रहे युवाओं ने हिस्सा लिया। संसद प्रतियोगिता में समिष्ठा, अवधेश नौटियाल और ईशा कोठारी विजेता बने हैं। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को सम्मानित किया।

समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे युवा अगर संसदीय प्रणाली और देश का संविधानिक व्यवस्था की अपनी समझ को बेहतर बनाएं तो इससे उन्हें अच्छा नागरिक बनने में मदद मिलेगी।

रेखा आर्या ने कहा कि हमारे युवा ही आने वाले समय में प्रदेश और देश का नेतृत्व करेंगे, इसके लिए उन्हें पूरी तरह तैयार होना होगा। मंत्री ने प्रतियोगिता के विजेताओं को एक दो और तीन अप्रैल को संसद भवन में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक अनिल कुमार सिंह, राज्य एनएसएस अधिकारी सुनैना रावत, ललित जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top