HimachalPradesh

रैत में छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

विजेताओं के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर।

धर्मशाला, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैत में 4 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक चली छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-19 मेजर खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता में हैंडबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल और फुटबॉल की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यहां विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कारों से नवाजा। समापन समारोह में मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल और उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में हैंडबॉल में बिलासपुर प्रथम व मंडी द्वितीय, हॉकी में सिरमौर विजेता तथा ऊना उपविजेता, बास्केटबॉल में बिलासपुर प्रथम एवं हमीरपुर द्वितीय जबकि फुटबॉल में बिलासपुर प्रथम तथा शिमला दूसरे स्थान पर रहा। बास्केटबॉल में स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट राज्य विजेता जबकि हॉकी में स्पोर्ट्स हॉस्टल माजरा राज्य विजेता रहे।

छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर 19 मेजर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों व दो स्पोर्ट्स होस्टल माजरा व सरकाघाट की 634 छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, समन्वय और खेल स्पिरिट की भावना को विकसित करते हैं।

उन्होंने छात्राओं को खेलों के क्षेत्र में बढ़ चड़कर भाग लेने और प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 30 हजार रुपए देने की घोषणा की।

रैत स्कूल के स्तरौन्नयन लिए दिए डेढ़ करोड़ रुपए

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार कई गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत हर विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रथम चरण में सरकार द्वारा जिन 17 क्षेत्रों में मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाने प्रस्तावित हैं, उनमें से सात जिला कांगड़ा में हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए प्रारंभिक तौर पर डेढ़ करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रैत स्कूल के उन्नयन के लिए प्रथम चरण में यह राशि दी जा रही है। इस राशि के व्यय होने के बाद यहां और धन उपलब्ध करवाया जाएगा तथा समय के साथ कार्य को गति दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top