जींद , 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरिंदर कौर ने सात अगस्त को जींद में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय तीज महोत्सव को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक के बाद अमरिंदर कौर ने अनाज मंडी स्थित समारोह स्थल का दौरा किया और समारोह को भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अमरिंदर कौर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय तीज महोत्सव सरकारी स्तर पर बडी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। यह महोत्सव इस वर्ष जींद में मनाए जाएगा। महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। समारोह को भव्य बनाने मे कोई कसर बाकि न रहे। इसके लिए संबंधित अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता सर्वविदित है। राज्य के सांस्कृतिक उत्सवों एवं त्योहारों को बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाने के लिए सरकार द्वारा समय.समय पर अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समारोह में पूरे प्रदेश से लगभग 25 हजार महिलाओं के आने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं त्यौहार की भांति ही होनी चाहिए। महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से कोथलीए झूलेए खीरए पुड़ेए सुहाली, गुलगुले जैसे हरियाणा के पारम्परिक व्यंजन व अन्य प्रकार की विभिन्न वस्तुओ के खाने के स्टाल, सांझी, लोक गीतों, लोक नृत्य की व्यवस्था की जाएंगी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA