इटानगर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अरुणाचल प्रदेश ने आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर कानून, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और जनजातीय मामलों के मंत्री केंटो जिनी ने वक्फ (संशोधन) और इसके लाभों पर बात की तथा नए कानून के तहत शुरू किए गए महत्वपूर्ण सुधारों और लाभों पर जोर दिया।
उन्होंने वक्फ अधिनियम 1995 को मजबूत करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों को दिया। जिनी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले वक्फ अधिनियम में कठोर और एकतरफा प्रावधान थे, विशेष रूप से धारा 40, जो वक्फ बोर्डों को हिंदुओं से संबंधित किसी भी संपत्ति को एकतरफा रूप से वक्फ संपत्ति घोषित करने की अनुमति देता था। उन्होंने धारा 40 को पूरी तरह से हटाने और ऐसी घोषणाओं से पहले सार्वजनिक सूचना की आवश्यकता को शुरू करने के लिए 2025 के संशोधन की सराहना की।
जिनी ने जोर देकर कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 का उद्देश्य वक्फ प्रशासन को आधुनिक बनाना, मूल अधिनियम एवं 2013 के यूपीए संशोधन के मनमाने प्रावधानों को खत्म करना है और यह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है। सुधारों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए ये सुधार समावेशी विकास सुनिश्चित करने, सुशासन को बढ़ावा देने और वक्फ संपत्तियों के उपयोग को अनुकूलतम बनाने की दिशा में हैं, खास तौर पर महिलाओं सहित हाशिए पर पड़े समुदायों के हित में।
अरुणाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष कलिंग मोयोंग ने कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तागे हैलियांग सहित 25 लोगों की दुखद मौत हो गई। इस हमले को विभाजनकारी ताकतों द्वारा किया गया जघन्य कृत्य बताते हुए मोयोंग ने कहा कि इस तरह की हिंसा का उद्देश्य भारत की महानता की ओर बढ़ते कदम को पटरी से उतारना है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के आतंकवादी कृत्यों को दंडित करने के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। मोयोंग ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्णायक नेतृत्व में भारत इस तरह का हमले करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
