भोपाल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में आज (बुधवार को) राजधानी भोपाल स्थित समन्वय भवन अपेक्स बैंक में राज्य स्तरीय संगोष्ठी सहकार से समृद्धि आयोजित की जा रही है। इसकी शुरुआत दोपहर 1:40 बजे होगी।
राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के प्रभारी प्रबंध संचालक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव एवं प्रशासक अपेक्स बैंक अशोक वर्णवाल करेंगे। सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मनोज पुष्प कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे।।
(Udaipur Kiran) तोमर