HimachalPradesh

नाहन में राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन

नाहन, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 15 संस्कृत महाविद्यालयों के 104 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न संस्कृत विषयों पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें वेद मंत्र उच्चारण, संस्कृत गीतिका गायन, संस्कृत भाषण, सद्योभाषण, श्लोक उच्चारण, संस्कृत प्रश्नोत्तरी और व्याकरण सूत्र अंताक्षरी शामिल थीं। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के कई प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।

समापन समारोह की अध्यक्षता प्रो. केशव राम शर्मा (राष्ट्रपति सम्मानित) ने की। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।

हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. केशवानंद कौशल ने बताया कि अकादमी हर वर्ष इस तरह के आयोजनों के माध्यम से संस्कृत भाषा के विस्तार और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए कार्यरत रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को मंच मिलता है और संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top