डूंगरपुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य स्तर से निरोगी राजस्थान दवा योजना टॉप 10 की सूची जारी की गई है, जिसमें डूंगरपुर जिला वर्तमान में तीसरे स्थान पर है। डूंगरपुर ने आठ सूचकांक पर कार्य कर राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा आगे भी जिला अपनी कार्यप्रणाली में ओर कार्य कर के जिले को राज्य स्तर पर आगे लाने का प्रयास करेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर जिले ने टॉप तीन में स्थान बनाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए चिकित्सा विभाग की टीम ने हर स्तर पर कार्य किया है। इस उपलब्धि के लिए जिला स्तर पर प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग टीम गठित की गई जो कि डे-टू-डे के कार्य पर मॉनिरिंग कर रही थी। न्यून प्रगति वाली सीएचसी-पीएचसी को जिला स्तर पर बुलाकर कार्य करवाया गया। साथ ही जो कार्य में शिथिलता बरत रहे थे उन्हें नोटिस दिए गए। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इस योजना के तहत यह भी ध्यान रखा गया कि चिकित्सा केन्द्र पर आए रोगियों या उनके परिजन योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सके, कोई भी योजना से वंचित नही रहे। किसी प्रकार की कोई समस्या नही आए।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना की जनवरी माह की रैंकिंग में जिले ने टॉप तीन में तीसरा स्थान हासिल किया जबकि दिसंबर अंतिम सप्ताह में 2024 की जारी रैंकिंग में बीकानेर पहले, हनुमानगढ दूसरे और तीसरे नंबर पर श्रीगंगानगर व चौथे नंबर पर डूंगरपुर था। वहीं, जयपुर 10वें नंबर पर रहा। विभाग की ओर से दवा की उपलब्धता, पर्ची आदि के आधार पर रैकिंग जारी की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध स्तर पर प्रथम आने के प्रयास किए जा रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष