बीकानेर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा तीसवां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार को पुष्करणा स्टेडियम में शुरुहुआ। नॉक आउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में प्रदेश की आठ टीमें भाग लेरहीहै। आज पहला मुक़ाबला बीकानेर फुटबॉल अकादमी Vs युथ क्लब जोधपुर के बीच खेला गया। आज के मुक़ाबले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जेठानंद व्यास,विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड अपर आयकर आयुक्त जे पी तलानिया थे। स्वागतकर्ता उद्यमी एन डी रंगा मौजूद रहे।
आयोजन समिति के सचिव भरत पुरोहित ने बताया पहले मैच में बीकानेर फुटबॉल अकादमी ने 3-0 से जोधपुर क्लब को हरा कर पहला मुक़ाबला अपने नाम किया। अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि पहले हाफ में बीकानेर क्लब के रेखराज ने शानदार गोल डाल कर अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, वही अगले कुछ देर बाद संतोष ने दूसरा गोल डाल कर बीकानेर क्लब को बढ़त दिलाई वही दूसरे हाफ में धर्मवीर ने तीसरा गोल डाल कर जीत दर्ज की, वहीं आयोजन से जुड़े अमीन ( कोच साहब ) ने बताया कि आज के मैच का मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जोधपुर के अभिषेक को दिया गया। वही वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मेग सिंग सुई का सम्मान भी किया गया। उसी के साथ राजस्थानी भाषा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्विभिन्न गतिविधियां भी हुई। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि रनिंग ट्रॉफी सीता देवी छंगाणी ट्रस्ट अशोक छंगाणी द्वारा दी जाएगी। इस वर्ष की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी अमित सेठी मेमोरियल ट्रॉफी (यूथ स्पोर्टस एण्ड पी.वी. कल्ला ट्राफी द्वारा) दी जाएंगी। व्यक्तिगत विजेता पुरस्कार गोकुल प्रसाद पुरोहित (पं. कालू महाराज स्मृति) एवं उपविजेता पुरस्कार सीतादेवी छंगाणी स्मृति द्वारा दिए जाऐंगे वही प्रतियोगिता में विजेता और अप विजेता टीमों को मेडल वरिष्ठ फुटबॉल के खिलाड़ी मंगल चंद खरखोदिया स्मर्थी संस्थान द्वारा दिए जाएँगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज के पुरस्कार बाल गोविन्दम स्कूल द्वार दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के वरिष्ठ खिलाड़ी का सम्मान शिव शक्ति साधना पीठ व स्टेपिंग स्टोन स्कूल द्वारा दिए जायेगे। वही कार्यकर्तो का समान स्व: किशन कुमार पुरोहित संस्थान द्वारा दिए जायेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव