
देहरादून, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के औली में राज्य स्तरीय औली हिमालयन कप और स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन जारी है। नंदा देवी इंटरनेशनल स्कीइंग स्लोप पर बर्फ की कमी के चलते यह प्रतियोगिता औली टॉप की बर्फीली ढलानों पर कराई जा रही है।
राज्य स्कीइंग चौंपियनशिप का आज दूसरा दिन है। पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग के चिल्ड्रन केटेगरी और सब जूनियर केटेगरी अंडर 12 के स्कीइंग इवेंट्स आयोजित हुए। पहले दिन की प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण 04 वर्ष के स्कीइंग एथलीट सूर्यांश भुजवाण, 8 वर्ष के आदृति मींगवाल, देवांग भट्ट, रुद्रांश बिष्ट, शिवांश बिष्ट ओम पंवार रहे। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल होने देश-विदेश से बड़ी सख्या में खिलाड़ी पहुंचे हैं।
स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार ने बताया कि बहुत कम समय में ये आयोजन कराया गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल विंटर गेम्स में जूनियर और सब जूनियर वर्ग के स्कीइंग एथलीटों को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। लिहाजा ये स्टेट लेबल की स्कीइंग प्रतियोगिता उनके लिए ही आयोजित कराई गई है।
स्कींइग प्रतियोगिता के अंडर 18 में और ओपन 18 केटेगरी में हिमालयन कप स्कीइंग इवेंट्स का भी आयोजन होना है, कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन दोनो इवेंट्स के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होंगे। इस दौरान स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के सचिव संतोष कुंवर, टेक्निकल अधिकारी अंशुमन बिष्ट, महेंद्र भुजवान, रविंद्र कंडारी, रेस अधिकारी दिनेश भट्ट, प्रमोद पंवार, मयंक डिमरी, जयदीप भट्ट, कुलदीप नेगी, दिव्य दर्शन, प्रियांशी भट्ट, भारती भुजवांण, संगीता भट्ट, अनुज भुजवांण आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
