– गांव, महिला, किसान, युवा उत्थान के लिए सहकारिता जागरुकता से खुलेगी राह – सहकारी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों व युवाओं को ‘सहकार से समृद्धि’ का मंच देने की तैयारी चंडीगढ़, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गांव, महिला, किसान व युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिसमें सहकारी संस्थाएं एक ही मंच पर बड़ी आबादी को आत्मनिर्भरता की राह दिखाएंगी। इस अभियान की शुरुआत गोहाना से होने जा रही है। हरियाणा के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में जारी जानकारी में बताया कि सहकारिता विभाग व उनकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान शुरू करने का खाका तैयार कर लिया गया है। इसकी शुरूआत गोहाना से की जा रही है।
हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने बताया है कि सहकारी संस्थाओं द्वारा पहला जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान सोनीपत के गोहाना में 26 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 10 स्टालों के माध्यम से सहकारी संस्थाओं की योजनाओं व उनमें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, किसान, महिलाओं, विशेषकर युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस मंच पर अलग-अलग योजनाओं के सफल स्वयं सहायता समूह, पैक्स आदि के प्रतिनिधि अपने-अपने प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी देंगे। इस अभियान में हैफेड, डेयरी फेडरेशन, हरको बैंक, लेबर फेडरेशन, हरियाणा राज्य सहकारिता कृषि ग्रामीण विकास बैंक के साथ-साथ पंचायती राज्य संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि व युवाओं को इसमें भागीदारी करने के लिए आमंत्रित किया गया है। —————
(Udaipur Kiran) शर्मा