HimachalPradesh

पीएम श्री विद्यालय नारग की छात्रा ज्योति की चित्रकारी को राज्य स्तरीय सांत्वना पुरस्कार

नाहन, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । एसजेवीएन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग की दसवीं कक्षा की होनहार छात्रा ज्योति ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ज्योति ने ऊर्जा बचाओ विषय पर आकर्षक पेंटिंग बनाकर प्रतियोगिता में टॉप दस में जगह बनाई और सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।

उन्हें 20 नवंबर को शिमला स्थित एसजेवीएन ऊर्जा दक्षता कार्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 9,500 रुपए की राशि, एक ट्रॉली बैग और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसजेवीएन के अधिकारियों ने ज्योति को उनकी उत्कृष्ट कला के लिए सराहा।

साल 2023 में यह ज्योति का दूसरा बड़ा सम्मान था, इससे पहले उन्होंने पर्यावरण दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भी प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और उन्हें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा पुरस्कृत किया गया था।

एसजेवीएन के निदेशक कार्मिक अजय शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में कुल 14,000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं, जिनमें से दोनों वर्गों की बेहतरीन 50-50 प्रविष्टियों को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया। प्रतियोगिता में नारग विद्यालय की दो छात्राओं का चयन हुआ, जिनमें ज्योति प्रमुख हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top