-सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ लिया तैयारियों का जायजा
-राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर चित्रकूट में होगा आयोजन
चित्रकूट,30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस पार्टी चित्रकूट के राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागृह में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सेवा दल का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी। जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे कांग्रेस सेवादल के सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने शनिवार को पार्टी के चित्रकूट जिला अध्यक्ष कुशल पटेल और बांदा जिलाध्यक्ष लालू दुबे आदि के साथ रामायण मेला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा 2027 की तैयारियों के मद्देनजर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि सेवा दल के प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया जाएगा। इस मौके कर सेवा दल के नेता लक्ष्मी नारायण दीक्षित, कुलदीप मिश्रा, गज्जू प्रसाद फौजी,यमुना प्रसाद,अर्जुन मिश्रा,शिवगुलाम वर्मा,कालीचरण राजपूत,राज नारायण,सतीश कुमार, चुनबाद प्रसाद आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।इस दौरान सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय द्वारा पार्टी नेताओं को कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल