अजमेर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 68वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 17 से 19 वर्ष का आयोजन 7 से 13 अक्टूबर 2024 तक सेंट्रल एकेडमी प्रगति नगर कोटड़ा अजमेर में होगा। राज्य सरकार ने सेंट्रल एकेडमी विद्यालय अजमेर को इस प्रतियोगिता का आयोजन कराने का दायित्व दिया है । विद्यालय प्राचार्य अजय सिंह राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 50 जिलों के 1800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 150 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 15 जगह विद्यार्थियों की आवास व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शूटिंग रेंज तैयार की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष