HimachalPradesh

राज्य सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों को करेगी प्रोत्साहित: पठानिया

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया कार्यक्रम के दौरान।

धर्मशाला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है । उन्होंने कहा कि सुख सरकार ने पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है, पुरस्कार राशि में वृद्धि खेलों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ने के साथ खेलों में उत्कृष्टता हासिल होगी तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सकेंगे।

शुक्रवार को रावमापा रैत में छात्राओं की 4 दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 19 मेजर खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगें तथा आगे चलकर प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगें। इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये अपने सहपाठी खिलाड़ियों तथा अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुए खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल का केवल पठानिया ने अपने यहां आने पर स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top