शिमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविन्द्र गोमा और उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर द्वारा युवाओं को नौकरी से वंचित रखने के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लगभग 20 महीने के कार्यकाल में रिकॉर्ड 31 हजार नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं।
मंत्रियों ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पोस्ट कोड 817, 999 और 969 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। हाल ही में राज्य चयन आयोग के माध्यम से पोस्ट कोड 903, 992, 982, 994 और 997 के 88 पदों के परिणाम भी जारी किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के कारण परिणाम लंबित रहे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में भी 7,000 अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 2,800 पद भरे जा रहे हैं। 1700 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं, जबकि 1,100 जेबीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
मंत्री गोमा ने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना-2023 के तहत प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 114 युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए 13 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें 91 युवाओं ने ई-वाहनों की खरीद के लिए उपदान के लिए आवेदन किया है।
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को दिए जा रहे प्रोत्साहन और रोजगार के अवसरों को झुठला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने कई गलत निर्णय लिए, जिसका खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ा।
मंत्रियों ने नेता प्रतिपक्ष को सलाह दी कि नौकरियों और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बोलने से पहले तथ्यों की जांच कर लें और कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि मानती है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला