
शिमला, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अब इन क्षेत्रों में निजी भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार 250 किलोवाट से एक मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए पांच प्रतिशत ब्याज उपदान प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री सोमवार को चंबा जिले के दुर्गम जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ पहुंचे जहां पारंपरिक परिधानों में सजे स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने धरवास और लुंज पंचायतों में महिला मंडल भवनों के निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा लुंज में निर्माणाधीन एक अन्य महिला मंडल भवन को शीघ्र पूरा करने हेतु 10 लाख रुपये और तीन महिला मंडलों को आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं और सरकार इन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में भी 250 किलोवाट से एक मेगावाट तक के संयंत्रों के लिए चार प्रतिशत तथा एक मेगावाट से अधिक क्षमता वाले संयंत्रों के लिए तीन प्रतिशत ब्याज उपदान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री किलाड़ में रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार को यहां आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
