हरिद्वार, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने भविष्य में व्यापारियों के हित के लिए व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग उठाई। उन्होंने जल्द व्यापक स्तर पर प्रदेश के व्यापारियों के सहयोग से प्रदेश के व्यापारियों के हित में मुख्यमंत्री से मिल उनके सामने 21 सूत्रीय मांग पत्र रखने की बात की।
सुनील सेठी ने कहा कि भविष्य की योजनाओं नीतियों को देखते हुए व्यापारियों के लिए एक आकस्मिक अतिरिक्त व्यापार बीमा राशि का प्रावधान होना चाहिए, जिससे व्यापार प्रभावित होने पर उसके पारिवारिक पोषण की उसे मदद मिल सके। आकस्मिक घटना पर व्यापारियों के लिए राहत पेकेज की व्यवस्था हो, जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण में असमर्थ न हो। विभिन्न टैक्स देकर सरकार में विशेष योगदान देने वाले व्यापारी के लिए सरकार को विशेष सुविधाएं देनी चाहिए, जिससे वो भी विषम परिस्थितियों में अपना परिवार पाल सके। व्यापारी के लिए पेंशन की सुविधाएं मिले। सरकार को कुछ बेहतर व्यापारियों के लिए योजनाएं लानी चाहिए।
वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि विशेषकर रानीपुर पर पानी ड्रेनेज समस्या पर सरकार को कार्य करना चाहिए, जिससे बरसात के समय व्यापार प्रभावित न हो सके। महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि व्यस्थतम बजारों के पास फ्री पार्किंग की व्यवस्था, व्यापारियों के लिए बाजारों में आने वाले ग्राहकों के लिए सरकार को करनी चाहिए, जिससे अन्वाश्यक चालान से बचकर ग्राहक सुरक्षित वाहन पार्क कर बजारों में खरीदारी कर सके।
बैठक के उपरांत एक पत्र भी मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। बैठक में भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, अनिल कोरी, राकेश सिंह, हरीश अरोड़ा, पवन पांडे, एसके सैनी, रमन सिंह, गौरव गौतम उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला