RAJASTHAN

राज्य सरकार की योजनाओं से माटी कला कामगारों का होगा उत्थान: श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष

राज्य सरकार की योजनाओं से माटी कला कामगारों का होगा उत्थान: श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष

जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने कहा कि सरकार माटी कला कामगारों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। कामगारों के विकास के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।

टाक ने यह जानकारी जयपुर के वीकेआई एवं गजसिंहपुरा के प्रजापति मोहल्ला में आयोजित एक दिवसीय जागरुकता शिविर के दौरान दी। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के तहत 1000 इलेक्ट्रिक चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीनों के वितरण के लिए माटी कला में रूचि रखने वाले पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने एवं घोषणा से संबंधित जानकारी प्रदान करना तथा समाज में राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और माटी कला से जुड़े उद्यमों के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम के दौरान समाज बंधुओं से संवाद स्थापित करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा माटी कला और अन्य स्थानीय कारीगरी को प्रोत्साहित करने के लिए चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर माटी कला से जुड़े व्यवसायों और उद्यमियों को अपनी कला और व्यवसाय के विकास के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी प्रदान की गई जिससे उन्हें अपने उद्यमों को बढ़ावा देने में मदद मिल सके।

कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों ने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और अपनी समस्याओं और सुझावों को भी साझा किया। इस शिविर का आयोजन समाज में सरकारी योजनाओं के लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और माटी कला के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top