Bihar

राज्य सरकार खून की होली खेल रही, दो दिन में हुई 22 हत्याएं : मुकेश रौशन

पटना, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा में बजट सत्र का 10 वां दिन सदन के बाहर और अंदर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष के आरोपों और हंगामे के साथ शुरू हुआ। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि सरकार खून की होली खेल रही है। राज्य में दो दिन में 22 हत्याएं हुई हैं।

होली की छुट्टियों के बाद सोमवार से बिहार विधानसभा के बजट सत्र की फिर से शुरुआत हुई। सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों पर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यवाही शुरू होने के दौरान भी हाथों में पोस्टर लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।

राजद विधायक मुकेश रौशन ने ‘बिहार में हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार’ लिखे पोस्टर लहराए। राज्य के अलग अलग जिलों में पुलिसवालों की हत्या पर सदन के बाहर विधायकों ने बड़ा हंगामा किया। बाद में सदन के भीतर भी विरोध जारी रहा। सदन में विपक्ष ने खून की होली लिखे पोस्टर दिखाए। इसे लेकर स्पीकर ने मार्शल से कहा- छीन लो पोस्टर। मार्शल ने विपक्ष के विधायकों के हाथ से पोस्टर छीन लिए।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top