HimachalPradesh

प्रदेश सरकार ने अवैध खनन रोकथाम अभियान में 12.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

शिमला, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के खनन विभाग ने अवैध खनन पर कड़ी रोक लगाने और इससे संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए विशेष अभियान चलाया। 1 से 15 दिसंबर तक चले इस अभियान में विभाग ने 295 अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई की और दोषियों पर कुल 12,60,400 रुपये का जुर्माना लगाया।

निदेशक उद्योग डॉ. यूनुस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध खनन पर अंकुश लगाना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, खनिज संपदा के संवर्धन और जन जागरूकता को भी बढ़ावा देना था। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान खनन क्षेत्रों में वैज्ञानिक और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित पद्धतियों को अपनाने पर जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में गहन निरीक्षण और निगरानी अभियान चलाए गए, जिसमें अवैध खनन की पहचान कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही जनभागीदारी को बढ़ाने और अवैध खनन के पर्यावरणीय नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए।

डॉ. यूनुस ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रदेश में अवैध खनन की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें। उन्होंने बताया कि विभाग ने एक प्रभावी तंत्र स्थापित किया है ताकि शिकायतों का शीघ्र और न्यायपूर्ण समाधान किया जा सके और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top