कुल्लू, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना शुरू की थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने होमस्टे में बिजली और पानी को कमर्शियल रेट पर देने का फैसला लिया है जो पूरी तरह से इस योजना को खत्म करने वाला है।
उन्होंने कहा है कि इस तरह के फैसले को लेकर ऐसा लगता है कि सुक्खू सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। इसकी घोर निंदा की जाती है। एक देश एक टैक्स होना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा हिमाचल में ऐसा लगता है कि सरकार नाम की चीज ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में बजौरा से लेकर मनाली तक खनन किया जा रहा है। बड़ी मशीनों के साथ खनन किया जा रहा। इस खनन के पीछे कौन नेता है। कोई जांच नहीं हो रही है। सरकार नाम की चीज नहीं है। मनाली में शराब के ठेके में महंगी शराब बेची जा रही है। एक ट्रक वियर का ट्रक पकड़ा। लेकिन सरकार ईमानदारी से जांच नहीं कर रही है। इसके पीछे कौन लोग हैं कोई पता नहीं चल रहा है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह शुक्ला