Madhya Pradesh

खेल अधोसंरचना को सशक्त बनाने लगातार प्रयासरत प्रदेश सरकार : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कर संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल
उप मुख्यमंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

– शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

भोपाल, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करता है। प्रदेश सरकार युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने और खेल अधोसंरचना को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सोमवार को भोपाल में अंकुर खेल मैदान में शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दीं। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विपिन तिवारी ने बताया कि शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगातार सात वर्षों से किया जा रहा है और इसे खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और दर्शकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें चिकित्सकों और वकीलों की टीम भी शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top