धर्मशाला, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनके हितों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार सर्वोच्च अधिमान सुनिश्चित कर रही है। कृषि मंत्री बुधवार को ज्वाली रेस्ट हाउस में युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए गए हैं और इन्हें जन तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस का अहम योगदान रहता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत ई-टैक्सी खरीदने और निजी भूमि पर सोलर पैनल लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना से राज्य के युवा स्वयं के उद्यम और स्थायी आजीविका अर्जन के लिए प्रेरित होंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि युवा आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास किए हैं और इस छोटी सी अवधि में 31 हजार से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया