RAJASTHAN

सुशासन एवं लक्ष्य अंत्योदय के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : पटेल

jodhpur

जोधपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने पंचायत समिति केरू की कराणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को 35 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय भवन का विधिवत रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया।

संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने मिनी सचिवालय के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन एवं लक्ष्य अंत्योदय के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी सचिवालय की स्थापना की जा रही है। यहां ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी मिलेंगे। इससे गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और आमजन की प्रशासन तक सीधी पहुंच सुनिश्चित होगी। साथ ही ग्रामीणों को दिन-प्रतिदिन के सरकारी कार्यों के लिए दूर-दराज में नहीं जाना पड़ेगा।

पटेल ने कहा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर हो यह हमारा सामूहिक का दायित्व है। इसके लिए सरकार के साथ समुदाय के स्तर पर भी प्रयास कर स्कूलों का अवसंरचनात्मक विकास किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से आठ लाख की लागत से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तेतरवालों की ढाणी में कक्षा कक्ष निर्माण के कार्य की अनुशंसा की। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों व गरीबों के हितों के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।

इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, प्रधान केरू अनुश्री पूनिया, उप प्रधान केरू जयसिंह, उप प्रधान धवा शेराराम पाबड, सरपंच गुड्डी देवी, पूर्व प्रधान रूघाराम, गोविंद टाक, लालाराम सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top