रोहतक, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कार्यकर्ता सहायिका यूनियन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को हुड्डा सिटी पार्क में हुआ। इसमें 16 सूत्री आंदोलन गठित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही यूनियन की सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी भी गठित की गई।
कृष्णा मंढ़ाना व पुष्पा दलाल को पुन प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव चुना गया। साथ ही तारा देवी व शीला देवी को उपाध्यक्ष, बलजीत यादव को कोषाध्यक्ष, शीला मौन को सहसचिव, कृष्णा कुमारी को लेखाकार, संतोष ढांड को संगठन सचिव, कौशल्या चहल को प्रेस सचिव चुना गया, जबकि रौशनी चौधरी, सन्तोष सरोहा, सरोज, सन्तोष ढिल्लों, बिन्दु शर्मा, कविता व सुमन को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सरकार से आंगनवाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी बनाने और तब तक 28 हजार रुपए मासिक न्यूनतम वेतन देने, सरकारी कर्मचारी को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य हितलाभ प्रदान करने, 975 के रोके गए मानदेय का अविलम्ब भुगतान करने, आंगनवाड़ी केन्द्रों का किराया और गैस सिलेंडर के पैसे हर महीने देने और बच्चों और महिला लाभार्थियों को अच्छा क्वालिटी राशन उचित मात्रा में देने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / अनिल