
गुवाहाटी, 1 मई (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के प्रभारी जितेन्द्र सिंह का कांग्रेस की ओर से आज भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, एआईसीसी के सचिव द्वय मनोज चौहान और विकास उपाध्याय, एपीपीपी के महासचिव रामन्ना बरुवा, कुशल शर्मा, दीपर बिल जेडपीसी सदस्य पद की प्रत्याशी मीना डेका, आजारा क्षेत्रीय पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी देवश्री सैकिया, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्षगण तरुण गोगोई, किरण काकति और प्रांजल बुढ़ागोहाईं, जिला ओबीसी सेल के अध्यक्ष सुरेण राजवंशी समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
