Bihar

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सभी मंत्रियों की लगायी ड्यूटी, नीतीश कैबिनेट में शामिल सभी 15 मंत्रियों का समय किया निर्धारित

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंत्रिगण

पटना, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में एक बड़ी बैठक कर सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगायी है।

राजस्व मंत्री रहते हुए वे खुद एक दिन ड्यूटी करेंगे। सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान सहयोग कार्यक्रम बंद था। नए अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसकी शुरूआत करने को कहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट में शामिल सभी 15 मंत्रियों को सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने का समय और दिन निर्धारित किया है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार को अपने आवास में सहयोग कार्यक्रम करेंगे, जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह हर हफ्ते शुक्रवार को सरकारी आवास 3- स्टैंड रोड पर सहयोग कार्यक्रम में शामिल होंगे । हर हफ्ते सोमवार को मंगल पांडेय, केदार गुप्ता, कृष्णनंदन पासवान भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे। बुधवार को रेणु देवी, नीतीश मिश्रा और दिलीप कुमार जायसवाल प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में शिकायत सुनेंगे।

गुरुवार को नितिन नवीन, संतोष सिंह और सुरेंद्र मेहता प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि शनिवार को डॉक्टर प्रेम कुमार, नीरज कुमार बबलू, जनक राम और हरि सहनी सहयोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस तरह से प्रदेश अध्यक्ष ने सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिलीप जयसवाल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक विधानसभा चलने के दौरान विदेश चले जाते और एक लोकसभा की कार्यवाही चलने पर विदेश की सैर पर चले जाते हैं। ये लोग विदेशी आदमी है। विदेशी आदमी के बारे में बात करने से क्या फायदा? हम लोग तो देशी आदमी हैं गांव देहात का आदमी है कोई विदेशी नहीं? हम देश में ही रहते है विदेश में नहीं रहते।

दिलीप जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में आज यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। संगठन हमारा परिवार है। इस संगठन को मजबूत करने और आगे की जिम्मेदारी बिहार में मुझे दी गयी है। संगठन के गठन पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि संगठन का गठन हम जल्द ही कर लेंगे। राहुल गांधी के चक्रव्यू तोड़ने वाले बयान पर कहा कि एक हमारे नेता प्रतिपक्ष हैं जब सदन चलता है तो विदेश में रहते हैं । इस तरह राहुल गांधी कब विदेश में जाते हैं कब कब देश में नजर आते है ।कब बाहर जाएंगे उनके बारे में बात करने से क्या फायदा । हम विदेशी आदमी का बात नहीं करते हैं ।

दिलीप जयसवाल ने कहा कि सप्ताह में सोमवार से शनिवार के दौरान जनता दरबार की तर्ज पर मंत्री लोगों की फरियाद सुनेंगे और ऑन स्पॉट समस्या का समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक अगस्त से सहयोग कार्यक्रम चलाने जा रही है। जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाते हैं उसी की तर्ज पर मंत्री लोगों की फरियाद सुनेंगे और उसका तुरंत निदान निकालेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर सुनवाई पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरक्षण को लेकर मीडिया में कुछ गलत बातें प्रसारित की जा रही है। होता क्या है कि कुछ राजनीतिक लोग बुद्धि विहीन है ।यह तो हमारी चिंता है। जब सुनवाई होगी तब सरकार अपना पूरा पक्ष अपने ताकत से रखेगी । जितने भी एडवोकेट हैं उन्हें हम सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे और जो पिछड़ों को न्याय मिलना चाहिए वह जरूर मिलेगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top