Uttar Pradesh

राजभवन में स्टेट बैंक ने किया विशेष शिविर का आयोजन

राजभवन की कार्यशाला में स्टेट बैंक के अधिकारी

लखनऊ, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से मंगलवार को राजभवन में भारतीय स्टेट बैंक सिविल सेक्रेटरिएट शाखा, लखनऊ के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा राजभवन कार्मिकों हेतु विभिन्न बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

बैंक के कर्मचारियों व प्रतिनिधियों ने राजभवन कार्मिकों को सैलेरी पैकेज एकाउंट, फैमेली सेविंग एकाउंट, नेट बैंकिंग, पर्सनल लोन, एसबीआई वेल्थ, नामनीज डीटेल, साइबर फ्राड, टर्म लोन, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लांट, एसबीआई म्यूचुअल फंड जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा की। उनके द्वारा बैंकिंग सेवाओं के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और वित्तीय योजना के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा राजभवन में विशेष शिविर आयोजित किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को बैंकिंग एवं वित्तीय जानकारी होना आवश्यक है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान की गई ये जानकारियाँ निश्चय ही राजभवन कार्मिकों के लिए लाभप्रद होंगी तथा आने वाली पीढ़ी को भी इसका फायदा मिलेगा।

उन्होंने कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के बच्चों को बैंकिंग सम्बन्धी जानकारियों हेतु उन्हें बैंक विजिट की सलाह दी तथा बैंक जाकर उन्हें वित्तीय ट्रान्जेक्शन के बारे में जानकारियाँ लेनेकाे कहा। उन्होंने बैंक के प्रतिनिधियों को राजभवन में भी एक एटीएम की स्थापना हेतु कहा, जिससे राजभवन कार्मिक एटीएम सुविधा का लाभ उठा सकें।

विशेष शिविर के माध्यम से राजभवन कार्मिकों ने अपने बैंकिंग सम्बन्धी जिज्ञासाओं का समाधान बैंकिंग विशेषज्ञों से प्राप्त किया और उन्हें अपनी वित्तीय योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, एसबीआई के जीएम अनिल कुमार, सहायक जनरल प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, भारतीय स्टेट बैंक सचिवालय शाखा के अधिकारी, कर्मचारी समेत राजभवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top