नैनीताल, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । अब राज्य आन्दोलनकारियों को भी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पेंशनरों की भांति कोषागार के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए राज्य आंदोलनकारियों को पीपीओ यानी पेंशन पेमेंट आर्डर के निर्धारित प्रारूप पर नाम, पति या पिता का नाम, स्थायी निवास का पता, संयुक्त फोटो, पेंशन प्रारंभ होने का वर्ष एवं दिनांक, मुंह या हाथ में वैयक्तिक पहचान चिन्ह, लम्बाई, जन्म तिथि, पेंशन की दर, पीपीओ संख्या, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आधार संख्या, मोबाईल नंबर,नॉमिनी से संबंध, पेंशनर के नमूना हस्ताक्षर, लिंग, पेंशन स्वीकृतकर्ता के नमूना हस्ताक्षर आदि कोषागार को उपलब्ध कराये जाने है।
उन्होंने बताया कि राज्य आन्दोलनकारी पेंशन प्राप्त कर रहे चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी निर्धारित पेंशन प्रारूप सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायेगें। राज्य आन्दोलनकारी, नियमित पेंशन भुगतान का प्रारूप नैनीताल डॉट एनआईसी डॉट इन और अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी या तहसील कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी