
रांची, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार कचरे के निस्तारण और पुर्नचक्रण के लिए राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का गठन जल्द करेगी। यह बातें नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जदयू विधायक सरयू राय की ओर से सवाल के जवाब में सदन में गुरुवार को कही। यह सवाल विधायक ने गैर सरकारी संकल्प के तहत अविस्ताव के माध्यम से पूछा था। मंत्री ने कहा कि राज्य में कचरों के पृथक्कारण और पुर्नचक्रण की 10 प्रोसेसिंग यूनिट लगाई गई है। लोगों कचरों के पृथक्कारण को लेकर सरकार की ओर से जागरूकता नहीं लाई जा सकी है।
उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य नगर निकायों में कचरों की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने को लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं इस मामले पर विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्य सरकार के पास इससे संबंधित मद में 1114 करोड़ रुपये हैं, जिससे वह इस्तेमाल कर कचरे का निस्तातरण और पुर्नचक्रण तथा इससे संबंधित अन्य काम कर सकती है। मंत्री के जवाब से संतुष्ट होकर विधायक ने अविस्ताव को वापस ले लिया।
————–
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
