
नाहन, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।राज्य स्तरीय इंटर डाइट कल्चरल मीट आज से सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आरम्भ हुई। तीन दिवसीय इस कल्चरल मीट में प्रदेश के सभी 12 डाइट संस्थान भाग ले रहे हैं। इस कल्चरल मीट में 16 वर्गों में स्पर्धाएं आयोजित होंगी जिनमे नृत्य, गायन, फोक नृत्य, स्किट, नाटक जैसी स्पर्धाएं शामिल हैं। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक नाहन अजय सोलंकी ने दीप प्रजव्व्लन के साथ किया।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि सिरमौर में इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्ष का विषय है और नाहन में पूरा हिमाचल एक मंच पर इकठा हो रहा है। इस तरह के आयोजनों से जहां डाइट प्रशिक्षुओं में आपसी सहयोग की भावना बढ़ेगी वहीं एक दूसरे की संस्कृति, रिवाजों, वेशभूषा, बोली को भी जानने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने भी मंच पर जाकर सिरमौरी नाटी में भाग लिया और बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
