Maharashtra

ठाणे के गांवों में खाद के खड्डे भरें,गांव स्वच्छ रखे मुहिम शुरू

Keep villages clean by filling them with manure pits

मुंबई ,2 मई ( हि. स.) । महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर, ठाणे जिले में “चलो खाद के गड्ढे भरें, अपने गाँव को स्वच्छ रखें!” शीर्षक से एक अभियान का आयोजन किया। यह विशेष सफाई अभियान 1 मई, 2025 को सभी ग्राम पंचायतों में बड़े उत्साह के साथ शुरू किया गया। यह पहल राज्य सरकार के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 के तहत कार्यान्वित की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य ग्राम स्तर पर जैविक कचरे का उचित प्रबंधन करके गांव को स्वच्छ रखने की आदत डालना है।

ठाणे जिला परिषद जनसंपर्क अधिकारी रेशमा आरोटे ने आज बताया कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलबराव पाटील के आव्हान पर खाद के गड्ढे भरें, अपने गांव को स्वच्छ रखें!’ राज्य सरकार के जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन (जीआरए) फेज-2 के तहत गांवों में बनाई गई स्वच्छता सुविधाओं का ग्रामीणजन नियमित उपयोग करें तथा अपने गांवों को सदैव स्वच्छ रखें, यह संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए 1 मई से अभियान शुरू किया गया है।यह अभियान 15 सितंबर 2025तक चलेगा।

इस पहल के तहत गांवों में महिलाओं को नीले और हरे रंग के कूड़ेदान दिए गए। इसके बाद एनएडीईपी पद्धति से कम्पोस्ट गड्ढे भरने का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, सभी सदस्य, महिला स्वयं सहायता समूह, विस्तार अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top