Uttrakhand

दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में चमके प्रतिभा के सितारे

दून विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि)।

– राज्यपाल ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को दिए उपाधियां और पदक

– दून विवि में विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए किया प्रेरित

देहरादून, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दून विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह शुक्रवार को भव्य रूप से आयोजित हुआ। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को उपाधियां और पदक प्रदान किए।

राज्यपाल ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि यह क्षण विद्यार्थियों के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार, आधुनिकीकरण और विज्ञान-प्रौद्योगिकी के माध्यम से 21वीं सदी की चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से नौकरी की तलाश तक सीमित न रहने, बल्कि स्टार्टअप शुरू करने और उद्यमी बनने की अपील की।

युवाओं की भूमिका पर जोर

राज्यपाल ने कहा कि भारत की युवा शक्ति देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और क्षमताओं का उपयोग समाज के कमजोर वर्गों और गांवों के कल्याण के लिए करें।

विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा

राज्यपाल ने दून विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) से ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है, जो इसके उच्च शैक्षणिक और शोध कार्यों का प्रमाण है। उन्होंने कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल और पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी।

सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को सम्मान

समारोह में सुमित शर्मा और ऋषभ उनियाल को प्रो. गजेंद्र सिंह ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अन्य छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।

उपाधिधारकों को दी बधाई

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उपाधिधारकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में पद्म भूषण प्रो. पी. बलराम, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, माधुरी बड्थ्वाल, बंसती बिष्ट, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी और विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top