Uttrakhand

सोशल मीडिया की पत्रकारिता के भी मानक तय  हों : अमित शर्मा

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी

हरिद्वार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय ‘प्रेस दिवस‘ के अवसर पर जिला सूचना विभाग के तत्वावधान में प्रेस क्लब में पत्रकारिता की बदलती प्रवृत्ति पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद, पत्रकार दीपक नौटियाल, राहुल वर्मा, त्रिलोक चंद्र भट्ट, बालकृष्ण शास्त्री, संजय आर्य,डॉ. रजनीकांत शुक्ल, राजेश शर्मा,अश्वनी अरोरा, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, श्रवण झा, सुदेश आर्य सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने अपने विचार रखे। संगोष्ठी का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री प्रदीप जोशी ने किया।

पत्रकारिता से जुड़े इन वक्ताओं ने कहा कि आज सोशल मीडिया के कारण पत्रकारिता में बड़ा बदलाव आया है। सोशल मीडिया के जहां फ़ायदे हैं, वहीं भ्रामक जानकारियों के चलते यह बहुत नुक़सानदायक भी सिद्ध हो रही है। वक्ताओं ने कहा पहले पत्रकारिता लोगों के हितों से जुड़ी होती थी लेकिन आज वह मिशन कहीं गायब हो गया है। आज मीडिया जनमानस को क्या परोस रही है इसको देखना आवश्यक है। आज कॉपी पेस्ट की पत्रकारिता चल रही है जो बहुत ख़तरनाक है।लेखन में संवेदनाएं ख़त्म होती जा रही हैं, कृत्रिम समाचार व लेख को ही छापकर लोग अपने को पत्रकार समझ रहे है। प्रिंट मीडिया हमारे लिए आज भी विश्वसनीयता की कसौटी है।आज पत्रकार और मीडिया ही नहीं, हर चीज में परिवर्तन आया है। परिवर्तन के इस दौर में तकनीकी रूप से हो या सैद्धांतिक रूप से, पत्रकारिता मजबूत हुई है पत्रकारों ने बड़े-बड़े घोटाले खोले हैं।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा आज की सोशल मीडिया के दौर ने सबको पत्रकार बना दिया है ,लेकिन सोशल मीडिया की पत्रकारिता के भी कुछ मानक होने चाहिए।

गोष्ठी में मुदित अग्रवाल, सूर्यकांत बेलवाल, सुभाष शर्मा, नरेश दीवान शैली, प्रतिभा वर्मा, विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों के पत्रकार बंधु एवं प्रेस क्लब के सदस्य आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top