रांची, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मौसम केंद्र 16 दिसंबर को स्टेक होल्डर्स वर्कशॉप का आयोजन करेगा। यह कार्यशाला भारतीय मौसम केंद्र के 150 वर्ष पूरा होने के मौके पर आयोजित हो रहा है। यह जानकारी शनिवार को मौसम विभाग की ओर से प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई।
यह आयोजन रांची स्मार्ट सिटी के सभागार में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे। विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह और आपदा प्रबंधन सचिव राजेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे