बिश्वनाथ (असम), 26 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहाली के बोरगांग वन अधिकारी की पहल पर और तेलेंगनिया गांव के छात्र-छात्राओं द्वारा बेदेतिर साप्ताहिक बाजार और बोरगांग सेंटर में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य—हाथी और मानव संघर्ष को रोकना, पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण, पेड़ों की कटाई को रोककर पर्यावरण की रक्षा करना आदि था।
इस जागरूकता नुक्कड़ नाटक के लेखक और निर्देशक नितुल चंद्र दास और टीम का नेतृत्व चित्रकार प्रणव ज्योति दास ने किया। इस नाटक के जरिए लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत और जागरूक किया गया।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
