Haryana

सिरसा: विश्व थिएटर दिवस पर सीडीएलयू में नाटक का मंचन

विजेता टीम को सम्मानित करते कुलसचिव डा. राजेश बंसल।

सिरसा, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में गुरुवार को विश्व थिएटर डे के अवसर पर विशेष नाटक का मंचन किया गया। यह आयोजन अनामिका आर्ट एसोसिएशन अमृतसर के सहयोग से विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोय कर रखने की प्रेरणा दी।

युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि इस अवसर पर ‘फॉरएवर क्वीन महारानी जिंदा’ नाटक का मंचन किया गया जो महाराजा रणजीत सिंह की अंतिम पत्नी महारानी जिंदा कौर और उनके सबसे छोटे पुत्र दलीप सिंह के जीवन पर आधारित था। उन्होंने बताया कि इस नाटक का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान और ऐतिहासिक घटनाओं की गहरी समझ प्रदान करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top