Jammu & Kashmir

एसकेआईएमएस सौरा में स्टाफ की कमी एक चुनौती हैः सरकार

जम्मू, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर सरकार ने शनिवार को कहा कि एसकेआईएमएस सौरा में स्टाफ की कमी एक चुनौती है क्योंकि ओपीडी और आईपीडी में मरीजों का बोझ लगातार बढ़ रहा है।

विधायक तनवीर सादिक के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की मंत्री सकीना इटू ने कहा कि एसकेआईएमएस में ओपीडी और आईपीडी में मरीजों का बोझ लगातार बढ़ रहा है, हालांकि स्टाफ की कमी एक चुनौती है। इस संबंध में संबंधित भर्ती एजेंसियों के समक्ष मुद्दा उठाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग ने हाल ही में एसओ 29 दिनांक 23.01.2025 के माध्यम से एसकेआईएमएस से संबंधित भर्ती नियम 2025 को अधिसूचित किया है जो विभिन्न श्रेणियों में कर्मचारियों की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा और प्रवेश स्तर पर और रिक्तियां पैदा करेगा।

एसएमएचएस के संबंध में सकीना ने कहा कि सरकारी एसएमएचएस अस्पताल में प्रतिदिन 3500 मरीज आते हैं और सरकारी अस्पताल श्रीनगर में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को ठीक किए जाने की जरूरत है। इसी वजह से स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 5024.74 लाख रुपये की लागत से थिएटर ब्लॉक का निर्माण एवं 499.00 लाख रुपये की लागत से 30 बिस्तरों वाला ईएनटी ब्लॉक निर्माणाधीन है। इसके साथ ही 299.85 लाख रुपये की अनुमानित लागत से मेडिकल कैजुअलिटी का उन्नयन और ट्राइएज के उन्नयन और लिफ्टों के विस्तार का प्रस्ताव है।

इसके अलावा हाल ही में सीटी स्कैन लगाया गया है। जहां तक मैन पावर का सवाल है कंसल्टेंट, मेडिकल ऑफिसर के लगभग सभी स्वीकृत पद भरे हुए हैं लेकिन इस अस्पताल में पैरामेडिक्स के कुछ पद खाली पड़े हैं, हालांकि एनएचएम के तहत उपलब्ध कराए गए मैन पावर से इस कमी की भरपाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top