जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जीएनएम और संगणक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों के साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। जिसे भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इसी साल तीन फरवरी को दो हजार 338 पदों के लिए जीएनएम भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें 2118 गैर अनुसूचित और 220 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल थे। जिसमें प्रदेशभर के 71 हजार 470 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी तरह तीन मार्च को 625 पदों के लिए संगणक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें 551 गैर अनुसूचित और 74 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल थे। जिसमें शामिल होने के लिए एक लाख 80 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
जीएनएम भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी की फाइनल कट ऑफ 221.64, ईडब्ल्यूएस की 200.72, एससी की 200.72, एसटी की 160.82, ओबीसी की 211.34 और एमबीसी की 182.47 रही है। इसी तरह संगणक भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी की 76.33, ईडब्ल्यूएस की 73.92, एससी की 67. 79, एसटी की 65.67 और ओबीसी की 75 कटऑफ रही है।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित