Uttar Pradesh

स्टेडियम मीरजापुर और विंध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब ने किया फाइनल में प्रवेश

स्टेडियम मीरजापुर और विंध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब ने किया फाइनल में प्रवेश

– जिला स्तरीय जूनियर बालक नेटबॉल प्रतियोगिता- पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हुआ आयोजनमीरजापुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । खेल निदेशालय, उ.प्र., लखनऊ के सौजन्य से और क्षेत्रीय खेल कार्यालय, विंध्याचल मंडल, मीरजापुर के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित थी।स्पोर्ट्स स्टेडियम, भिस्कुरी पहाड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव जिला नेटबॉल संघ विवेक कुमार मिश्र और उप क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि का स्वागत अनवर हुसैन द्वारा बैज लगाकर किया गया। सेमीफाइनल मुकाबलों में स्टेडियम मीरजापुर और विन्ध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब ने फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मैच में स्टेडियम मीरजापुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विन्ध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब को 12-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।निर्णायक मंडल में विवेक कुमार मिश्र, राजन मौर्या, सतीश विश्वकर्मा, आशिष मौर्या, राघव मिश्र, शैलेश कुमार, शिवांग मिश्र व आदर्श मिश्र रहे।कार्यक्रम के समापन पर क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिया और सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।अगला आयोजन जिला स्तरीय जूनियर बालक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का होगा, जो 30 नवंबर को संपन्न होगा।

प्रतियोगिता में आठ टीमों ने लिया भाग विभिन्न मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।पूल-1:स्टेडियम बनाम शाहपुर चौसा (3-2 से स्टेडियम विजेता)।बजरंगबली स्पोर्टिंग क्लब बनाम डंगहर स्पोर्टिंग क्लब (11-10 से बजरंगबली विजेता)।पूल-2:विन्ध्यवासिनी क्लब बनाम भिस्कुरी (7-2 से विन्ध्यवासिनी विजेता)।रायपुर स्पोर्टिंग क्लब बनाम पड़री क्लब (9-6 से पड़री विजेता)।

पुरस्कार वितरण:विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमशः 700 रुपये और 600 रुपये की धनराशि उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी। निर्णायकों को भी 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top